शादी का ट्राएंगल... साहिल और निक्की की खूनी लव स्टोरी
Aajtak.in
February 15, 2023
साहिल गहलोत ने कथित तौर पर प्रेमिका निक्की की हत्या की. शव को फ्रीज में रखा और उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली.
फ्रीज में शव रखने का खुलासा वैलेंटाइन डे के दिन हुआ. निक्की के पिता ने कहा कि 'मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है, साहिल को मौत की सजा हो.'
साहिल ने निक्की से यह बात छिपाई थी कि उसकी शादी कहीं और तय हो गई है. निक्की को उसकी शादी के बारे में पता चला, तो उसकी तीखी बहस हुई.
दोनों की दोस्ती जनवरी 2018 में हुई. साहिल दिल्ली में SSC एग्जाम निक्की मेडिकल की तैयारी करने पहुंची थी.
दोनों एक ही बस से कोचिंग जाते थे. तभी दोनों की दोस्ती हो गई. दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे.
साहिल निक्की की हत्या करने के बाद कार में शव को ड्राइवर के बगल वाली सीट पर रखकर 40 KM तक दिल्ली की सड़कों पर घुमाता रहा.
निक्की के शव को लेकर साहिल मित्राऊ गांव में अपने ढाबे पर पहुंचा. ढाबा काफी दिनों से बंद था. उसने इसी ढाबे में फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया.
ये भी देखें
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम