Untitled design 2024 01 17T125640352

YouTube से 10 लाख रुपये हर महीने कमाते हैं मनीष कश्यप

AT SVG latest 1

17 Jan 2024

By Aajtak.in

Untitled design 2024 01 17T125703217

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप बीते दिनों जेल से बाहर आए हैं.

Photo: facebook

Untitled design 2024 01 17T125730181

मनीष कश्यप पर आरोप लगा था कि उन्होंने फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ भेदभाव हुआ है.

Untitled design 2024 01 17T125801975

बीते दिनों मनीष कश्यप को 9 महीने बाद जेल से रिहा किया गया है. वे पटना की बेउर जेल में थे.

Untitled design 2024 01 17T125913110

जेल से बाहर आने के बाद मनीष ने कहा कि मुझे बेवजह फंसाया गया है. उन्होंने कहा था कि बिहार में कंस की सरकार है.

Untitled design 2024 01 17T125947303

मनीष की रिहाई से पहले उनके समर्थक जेल के बाहर बड़ी संख्या में पहुंच गए थे. समर्थकों ने मनीष का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया था.

Untitled design 2024 01 17T130031021

मनीष से जब यूट्यूब से होने वाली कमाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसको लेकर खुलासा कर दिया.

Untitled design 2024 01 17T130117639

मनीष ने कहा कि वे हर महीने अपनी कंपनी के माध्यम से दस लाख रुपये कमाते हैं.

Untitled design 2024 01 17T130202249

मनीष का कहना है कि उनके खाते में 40 लाख रुपये मिले तो उन्हें सीज कर दिया गया. मनीष ने इस कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा.

Untitled design 2024 01 17T130244054

मनीष ने ये भी बताया कि उन्होंने पांच लाख रुपये इनकम टैक्स पे किया है. मेरे पार्टनर से साढ़े चार लाख रुपये इनकम टैक्स भरा है.