23 July 2024
मध्य प्रदेश के सिवनी में बाढ़ वाले पुल को पार करने के दौरान सोमवार शाम एक बाइक सवार युवक बह गया.
इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में पुल के ऊपर से तेज़ बहाव में पानी बहता हुआ दिखाई दे रहा है.
इसी दौरान एक युवक बाइक पर पुल को पार करने की कोशिश करता है.
पुल के बीच में पहुंचने पर बहाव तेज होने से बाइक समेत युवक बहने लगता है.
घटना बरघाट थाना क्षेत्र के पोनर खुर्द और धपारा गांव के बीच बहने वाले नाले की है.
बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बताया कि देर शाम हमें सूचना मिली. मौके पर जाकर तलाश की गई लेकिन युवक नहीं मिला.