डिलीवरी ब्वॉय के पास
खुल्ले पैसे नहीं होने पर
शख्स ने कर दी पिटाई
By Aajtak.in
March 18, 2023
दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय के पास खुल्ले पैसे नहीं होने पर शख्स ने पिटाई कर दी.
डिलीवरी ब्वॉय राजौरी गार्डन में खाना
देने पहुंचा था जहां मारपीट हुई.
गुरपाल नाम के डिलीवरी ब्वॉय ने
राजौरी गार्डन में खाना दिया था.
खाने का बिल 1695 रुपए का था, डिलिवरी ब्वॉय के पास चेंज नहीं था.
चेंज नहीं होने पर 3 लोगों ने डिलिवरी ब्वॉय गुरपाल को बुरी तरह पीट दिया.
डिलीवरी ब्वॉय ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
डिलीवरी ब्वॉय की पिटाई के बाद लोगों
ने थाने मे जामकर हंगामा किया.
अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ
कारवाई का दिया आश्वासन.
ये भी देखें
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video