27 June 2025
झारखंड के लोहरदगा में लगातार हो रही बारिश से बरही नदी उफान पर है.
यहां बाइक से पुल पार करने की कोशिश कर रहा शख्स बहते बहते बचा है.
पुल के ऊपर से पानी बह रहा था और बाइक सवार दो युवक नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे.
बाइक के पीछे बैठा युवक खतरे को भांपकर पहले ही उतर गया मगर दूसरा युवक मंझधार में बाइक सहित फंस गया.
आज सुबह नदी की बीच धार में फंसे युवक को ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से बचा लिया गया, मगर उसकी बाइक बह गई.
लोहरदगा-भंडरा रांची नेशनल हाईवे पर बरही पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बाधित हो गया है.
प्रशासन ने बेरीकेटिंग लगाकर आवागमन रोक दिया है. बता दें कि भारी बारिश से जिले के सभी नदी उफान पर हैं.