बीते कुछ दिनों वक्त से ऐसी घटनाओं की संख्या बढ़ी है, जिससे लोगों का जिंदगी से भरोसा उठने लगा है.
फिट समझे जाने वाले लोग अचानक दम तोड़ रहे हैं.
बीते कुछ दिनो ऐसी घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है जहां अमूमन फिट समझे जाने वाले लोग अचानक दम तोड़ रहे हैं.
मैनपुरी में गणेश उत्सव के दौरान गणेश पंडाल में नाचते हुए रवि शर्मा नाम के एक कलाकार की मौत हो गई.
घटना के वक्त सैकड़ों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे.
लोगों को लगा कि वो अभिनय कर रहा है. थोड़ी देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तब लोगों ने पास जाकर उसे देखा.
चेत कलाकार को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के बरेली में भी सामने आई है.
अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में 45 वर्षीय प्रभात प्रेमी डांस फ्लोर पर झूम रहे थे.
जश्न का माहौल था.
आसपास खड़े लोग वीडियो बनाने में मशगूल थे.
झूमते-झूमते अचानक प्रभात गश खाकर जमीन पर गिर पड़े.
पहले लगा कि वह शायद ऐक्टिंग कर रहे हैं. फिर लोगों ने उठाने की कोशिश की तो वह हिले तक नहीं.
पार्टी में एक डॉक्टर भी मौजूद थे. उन्होंने इमर्जेंसी में सीपीआर दिया मगर प्रभात की धड़कन थम चुकी थी.
नामी प्लेबैक रहे सिंगर केके 31 मई 2022 को कोलकाता में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए असहज महसूस करने लगें और उनकी मृत्यु हो जाती है.