3 घंटे पैर से लिपटा रहा कोबरा, महिला गाती रही भजन! हैरान कर देगा VIDEO
By Aajtak.in
28 August 2023
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
एक कोबरा सांप घर में बैठी एक महिला के पैरों से आकर लिपट गया.
सांप तीन घंटे तक लिपटा रहा. हालांकि, उसने महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
हैरान कर देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये मामला महोबा के डहर्रा गांव का है. पैर में 3 घंटे तक सांप के लिपटे रहने के दौरान महिला हाथ जोड़कर भगवान शिव की अराधना करती रही.
ये नजारा देखकर घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
परिजनों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सपेरा बुलाकर महिला की जान बचाई. देखिए VIDEO...
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
दिल्ली-जयपुर समेत इन राज्यों में होगी बारिश, देखें आज का मौसम
देश के इन राज्यों में लगातार बारिश, चेक करें आज का मौसम
बह गया पूरा रेस्टोरेंट, बस रह गई एक दीवार, देखें मनाली में मौसमी आफत का Video