17 Feb, 2023

नैनो से टकराकर Thar ने खाई पलटी   

By: Ragunandan Panda

 छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में Tata Nano और Mahindra Thar की हैरान कर देने वाली भिड़ंत सामने आई. 

इस दुर्घटना में Thar गाड़ी स्पीड ज्यादा होने पर नैनो कार से टकराते हुए पलट गई 

दुर्ग के पद्मनाभपुर इलाके स्थित मिनी स्टेडियम चौराहे पर यह हादसा हुआ

चश्मदीदों ने बताया कि तेज रफ्तार थार चौराहे पर नैनो कार को टक्कर मारते हुए मौके पर ही पलट गई 

मौके पर ट्रैफिक अधिकारी वृंदाराज और उनकी टीम ने पहुंचकर थार में फंसे चालक को निकाला 


इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को रोड के एक तरफ करवाया गया और रुके हुए यातायात को बहाल करवाया

जानकारी के मुताबिक, SUV थार कुछ दिन पहले ही शोरूम से निकली है, क्योंकि गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी

चौंकाने वाली बात रही कि छोटी कार यानी नैनो का इस भिड़ंत में ज्यादा कुछ नहीं बिगड़ा

ट्रैफिक पुलिस भिड़ंत के बाद दुर्घटनाग्रस्त नैनो और थार गाड़ियों को थाने ले गई है

अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है