29 July 2024
महाराष्ट्र में इस बार मॉनसूनी बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया है. लगातार बारिश की वजह से कई जगह जलजमाव की स्थिति है.
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं.
भारी बारिश और जलजमाव को देखते हुए मुंबई, पुणे, ठाणे, कल्याण सहित कई इलाकों में स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है.
29 जुलाई से 4 अगस्त तक हल्की बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.
भारी बारिश और जलस्तर में तेजी से वृद्धि को देखते हुए पानशेत बांध से सुबह 4 बजे पानी छोड़ा गया है.
जलजमाव की स्थिति को देखते हुए नदी बेसिन से रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
पानशेत बांध से 15 हजार 136 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. खड़कवासला बांध से मुथा नदी बेसिन में पानी का बहाव 18 हजार 491 क्यूसेक तक बढ़ा दिया गया है.
पुणे शहर में आज सुबह से पहले की तुलना में कम बारिश हो रही है. लेकिन खडकवासला बांध से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण भिड़े पुल फिर से पानी में डूब गया है.