टूटे मकान, डूबी सड़कें और बहते पुल... मॉनसूनी बारिश में बेहाल पुणे-मुंबई, देखें वीडियो

26 July 2024

महाराष्ट्र में इस बार मॉनसूनी बारिश ने जमकर कहर ढाया है. पुणे में हालात सबसे ज्यादा बदतर हैं.

मूसलाधार बारिश से शहर में भारी जलभराव हुआ है जिससे लोगों की जान आफत में आ गई है. मुंबई में गुरुवार को बादल जमकर बरसे और आज भी भारी बारिश के आसार हैं.

मुंबई, पुणे, ठाणे, कल्याण और डोंबिवली में स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किये गये हैं. IMD ने पुणे समेत कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है.

ये तस्वीर महाराष्ट्र के पुणे शहर की है. बारिश के पानी में बहती इस कार में दो लोग सवार हैं. ये लोग अगर बह गए तो इनका बचना नामुमकिन होगा.

अब मेट्रो से बनाए गए इस वीडियो को देखिए. जिसमें शहर के बीच बहने वाली मुथा नदी में उफान वाकई में डराता है.

इस बार मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों में हुई रिकॉर्ड बारिश से सभी झील और डैम ओवरफ्लो हो चुके हैं.

ठाणे के कल्याण में भी रिहायशी इलाके टापू में तब्दील हो गए. सड़कों पर कई फीट पानी भरा दिखा और लोगों को इसी सैलाब से गुजर कर अपनी मंजिल तक जाना पड़ रहा है.

कल्याण की अंबिका सोसायटी में घुटने से ऊपर पानी भरा दिखाई दिया. घुटनों तक पानी भरा होने से लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर दिख रहे हैं.

सड़कों पर सैलाब आने से कई बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करते नजर आए.