IAS पूजा खेडकर... इनके UPSC सिलेक्शन पर मचा है बवाल  

Credit: Zaka Khan/Omkar

महाराष्ट्र की आईएएस अफसर पूजा खेडकर ने 2023 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई थी. इन्हें 841 रैंक मिला था. 

IAS पूजा खेडकर

पूजा खेडकर ने यूपीएससी को दिये गए हलफनामें में दिव्यांग होने का दावा किया था. बाद में इन्होंने मेडिकल टेस्ट में शामिल होने से इनकार  कर दिया. 

प्रोबेशन के दौरान अपनी मांगों को लेकर IAS पूजा खेडकर चर्चा में आई थीं. उसके बाद से इनसे जुड़े विवाद सामने आने लगें.

पूजा खेडकर ने  पुणे में अपने प्रोबेशन के दौरान  कई ऐसे विशेषाधिकारों की मांग की थी, जो प्रोबेशनरी अधिकारियों को नहीं मिलते हैं.

इस दौरान पूजा खेडकर ने लाल-नीली बत्ती और VIP नंबर प्लेट वाली अपनी निजी ऑडी कार का इस्तेमाल किया. साथ ही गाड़ी पर 'महाराष्ट्र सरकार' का बोर्ड भी लगाया.

महाराष्ट्र सरकार ने विवादों में रहने वाली पुणे की ट्रेनी IAS अधिकारी डॉ. पूजा खेडकर का ट्रांसफर वाशिम जिले में कर दिया है.

आईएएस पूजा अब वाशिम जिला अधिकारी कार्यालय में अपनी सेवा देंगी. वहां उन्हें अलग से कैबिन दिया जाएगा या नहीं यह अभी निश्चित नही है.