मुंबई में हिट हुआ अमृता फडणवीस का डांस और भजन शो, Video

13 Sept 2023

सोशल मीडिया के दौर में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इस बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का जिक्र हो रहा है.

दरअसल, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के एक भजन ने हर तरफ शोर मचा रखा है.

अमृता ने अपनी मधुर आवाज में 'दमा दम मस्त कलंदर' भजन को गाया. साथ ही डांस भी किया. लोग उनकी फरफॉरमेंस को देखते ही झूम उठे.

मुंबई में आयोजित 'भारत महोत्सव' में डिप्टी सीएम की पत्नी ने यह भजन गाया. इस भजन को अमृता ने बेहद खूबसूरती से गाया है.

जब अमृता अपनी परफॉरमेंस दे रही थीं तो वहां मौजूद पब्लिक उनके लिए जमकर तालियां बजाने लगीं. साथ में पब्लिक भी उनके सुर में सुर मिलाकर इस भजन को गाने लगी.

बता दें, अमृता देवेंद्र फडणवीस एक भारतीय बैंकर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह 18वें और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हैं. वह एक्सिस बैंक में उपाध्यक्ष का पद पर कार्यरत हैं.

वह सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 9 लाख 48 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, यूट्यूब पर उन्हें 42 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

अमृता का जन्म 9 अप्रैल 1979 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, नागपुर में पढ़ाई की.

जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, नागपुर से स्नातक किया. बाद में उन्होंने वित्त में एमबीए किया.

सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे से उन्होंने कराधान कानूनों का अध्ययन किया. वह राज्य स्तर की अंडर 16 की टेनिस खिलाड़ी भी थीं.

अमृता ने दिसंबर 2005 में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से शादी की. उनकी एक बेटी है जिसका नाम दिविजा फडणवीस है.