अजब MP का गजब नजारा, ऑटो में 50 से ज्यादा यात्री सवार
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के जोबट कस्बे का एक वीडियो वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑटो में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार हैं.
ऑटो में कुछ सवारियां अंदर बैठी और कुछ बाहर लटकी हुई हैं.
सवारियों में महिलाएं भी थीं, जो अपनी जान की परवाह किए बिना ऑटो से लटकी हुई थीं.
यह वीडियो 5 अक्टूबर की रात का है. जब लोग दशहरे का मेला देखकर अपने गांव बिलासा जाने के लिए ऑटो पर लद गए थे.
उस वक्त ही किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
इसके बाद अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.
अलीराजपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन का कोई ठोस इंतजाम न होने से ऐसी तस्वीरें बनती हैं.