By Aajtak.in
23 March, 2023
आमों की मलिका 'नूरजहां' कोई ऐसा वैसा आम नहीं है.
इस आम की पैदावार मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा इलाके में होती है.
नूरजहां' का एक आम 1200 रुपये किलो तक बिकता है.
इसके एक आम का वजन 2 से 4 किलो तक होता है.
पेड़ों की संख्या बेहद सीमित होने के चलते इस आम की बुकिंग पेड़ों पर फल लगते ही शुरू हो जाती है.
हालांकि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की वजह से अब इस आम की प्रजाति पर संकट मंडरा रहा है.
अलीराजपुर जिले में इस आम के सिर्फ 8 पेड़ बचे हैं.