मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के ट्रायल रन को 30 अक्टूबर को हरी झंडी दिखा दी है.
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इंदौर में मेट्रो रेल का परिचालन अगले पांच महीनों में शुरू हो जाएगा.
इस मेट्रो नेटवर्क को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र और उज्जैन तक बढ़ाया जाएगा.
तीन कारों वाली मेट्रो रेल का ट्रायल गांधी नगर स्टेशन और सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर तीन के बीच 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले खंड पर किया गया.
ट्रायल के दौरान सीएम शिवराज ने मेट्रो रेल की सवारी भी की.
इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की आधारशिला 14 सितंबर, 2019 को रखी गई थी.
इस मेट्रो परियोजना की कुल दूरी 31.50 किलोमीटर की होगी.