अयोध्या का बरसों पुराना इंतजार खत्म हुआ, राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर में राम लला आ चुके हैं.
बीती रात राम मंदिर परिसर में रामलला का प्रवेश हुआ.
WhatsApp Video 2024-01-18 at 75455 AM
WhatsApp Video 2024-01-18 at 75455 AM
राम लला की मूर्ति ट्रक से लाई गई थी.
फिर क्रेन की मदद से उसे परिसर में रखा गया.
ssstwittercom_1705543419187
ssstwittercom_1705543419187
इस मौके पर बड़ी संख्या में साधु संत परिसर के आस-पास मौजूद थे
कड़ी सुरक्षा के साथ राम लला को मंदिर तक लाया गया.
आज (18 जनवरी) राम लला की मूर्ति गर्भ गृह तक पहुंच जाएगी.
WhatsApp Video 2024-01-18 at 75455 AM
WhatsApp Video 2024-01-18 at 75455 AM
सूत्रों के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर रामलला की मूर्ति गर्भ गृह में रखी जाएगी.
रामलला के आगमन से पहले गर्भ गृह की पूजा हुई है.
at240117_00ef
at240117_00ef
परिक्रमा के बाद अब रामलला इसी गर्भगृह में आने वाले हैं.
ये खड़ी प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित की जाएगी. जिसमें 5 साल के बालक रूप में प्रभु राम अपने भक्तों को दर्शन देंगे.
at240117_00ef
at240117_00ef
रामलला की जिस प्रतिमा का पिछले सात दशकों से पूजन हो रहा है, उसे भी मुख्य मंदिर के गर्भगृह में ही स्थापित की जाएगा.