GettyImages 2012725643

Opinion Poll से है कितना अलग Exit Poll, जानें मतदान के बाद ही क्यों होता है जारी

AT SVG latest 1

01 June 2024

Credit: Gettyimages

GettyImages 478122137

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद आज, 1 जून को एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. अगले पांच साल के लिए देश में किसकी सरकार बनेगी, इसका जवाब आपको Exit Poll में मिल सकता है.

Exit Poll Vs Opinion Poll

GettyImages 1390665402

हालांकि ये कई बार गलत भी साबित होते हैं. आइये जानते हैं, एग्जिट पोल क्या होते हैं और ये ओपिनियन पोल से है कितना अलग हैं और मतदान के बाद ही क्यों जारी होता है?

Exit Poll Vs Opinion Poll

GettyImages 819382596

एग्जिट पोल एक चुनावी सर्वे है. मतदान के दिन न्यूज चैनल और एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां मतदान केंद्रों पर मौजूद होते हैं. मतदान करने के बाद मतदाताओं से चुनाव से जुड़े कुछ सवाल पूछते हैं.

Exit Poll Vs Opinion Poll

GettyImages 924837676

उनके जवाब के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है. इस रिपोर्ट के आंकलन से पता चलता है कि मतदाताओं का रुझान चुनाव में किधर है. एग्जिट पोल सर्वे में सिर्फ मतदाताओं को शामिल किया जाता है.

Exit Poll Vs Opinion Poll

GettyImages 2012725651

ओपिनियन पोल भी एक चुनावी सर्वे है, मगर इसे चुनाव से पहले किया जाता है. इसमें सभी लोगों को शामिल किया जाता है. इसमें मतदाता होने की शर्त अनिवार्य नहीं है.

Exit Poll Vs Opinion Poll

GettyImages 2103637818

इस सर्वे में विभिन्न मुद्दों के आधार पर क्षेत्रवार जनता के मूड का अनुमान लगाया जाता है. जनता को कौन सी योजना पसंद है या नापसंद है. किस पार्टी से कितना खुश है, इसका अनुमान ओपिनियन पोल से लगाा जाता है.

Exit Poll Vs Opinion Poll

GettyImages 2103637818

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद कोई भी एग्जिट पोल या सर्वे जारी नहीं किया जा सकता है. इन्हें अंतिम चरण के मतदान के बाद शाम को वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद ही एग्जिट पोल जारी किया जा सकता है. 

Exit Poll Vs Opinion Poll

GettyImages 478122137

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126 ए के तहत अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद तक एग्जिट पोल जारी करने पर रोक है. 

Exit Poll Vs Opinion Poll

GettyImages 2012725643

उल्लंघन करने पर दो साल कारावास, जुर्माना या फिर दोनों से दंडित किया जा सकता है.

Exit Poll Vs Opinion Poll