न लाइसेंस न हेलमेट... छोटी सी बच्ची से पिता ने चलवाई स्कूटी, खुद बैठा बैक सीट पर

24 oct  2024

Credit:   x@rose_k01

हाल में सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है.

इसमें एक लगभग 8 से 10 साल की एक बच्ची बिजी रोड पर स्कूटी चला रही है.

बच्ची ने स्कूल यूनिफॉर्म पहनी हुई है और उसका पिता पीछे की सीट पर बैठा हुआ है.

वीडियो कथित रूप से महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर का है.

बच्ची की ड्राइविंग लाइसेंस की उम्र भी नहीं है और वह स्कूटी चला रही है, ये देखकर लोग हैरान हैं.

इसमें पिता और बेटी में से किसी ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है जो कि स्थिति तो अधिक जानलेवा बना रहा है.

हालांकि, ये वीडियो कब का है. ये नहीं कहा जा सकता है.