सिलेंडर में गैस की जगह भर दी शराब फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान
By Sunil Tiwari
16 June 2023
बिहार में शराबबंदी लागू है. इसके बीच शराब बेचने के लिए तस्कर नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. यहां गोपालगंज जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
दरअसल, गोपालगंज जिले की पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान चार लोग वहां वाहन से पहुंचे. उनके पास गैस सिलेंडर थे. ये सिलेंडर यूपी से लेकर पहुंचे थे.
वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस ने जब सिलेंडर को गौर से देखा तो हैरान रह गई. दरअसल, सिलेंडर के नीचे पुलिस को कट लगा नजर आया.
पुलिस टीम ने सिलेंडर के नीचे लगे स्क्रू को पेंचकस की मदद से खोला तो देखकर हैरान रह गई.
रसोई गैस सिलेंडर में शराब भरी हुई थी. पुलिस ने शराब की बोतलों को निकाला और सिलेंडर लेकर जा रहे चारों आरोपियों से पूछताछ की.
शराब तस्करों के पास से 33 लीटर देशी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने चारों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी गुड्डू चौहान, इमामुद्दीन साई, महेश कुमार और पंकज यादव हैं.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाए थे. वहीं लोगों का कहना है गैस सिलेंडर में तस्करी पर कोई शक नहीं कर पाता था. ये नया तरीका निकाला है.
एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के निचले भाग में कट लगाकर शराब तस्करी का मामला सामने आया है. दो रसोई गैस सिलेंडर में कट लगाकर देशी शराब भरी गई थी.
पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है. वहीं थानों को अलर्ट किया गया है कि रसोई गैस सिलेंडर के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही है. गोपालगंज पुलिस ने वीडियो भी शेयर किया है.