हैंडपंप से कहीं आग निकली तो कहीं शराब, क्या है इस जमीन की कहानी?
By: Aajtak.in
01 Oct 2023
ये मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का है, जहां हैंडपंप का हत्था चलाते ही शराब निकलने लगी.
वहीं यूपी के मिर्जापुर जिले में भी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी हैंडपंप के बोर से आग निकल रही थी.
मिर्जापुर के मड़िहान तहसील के बहुती गांव में बोर से आग निकलते देख लोगों में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर जमा हो गए.
यूपी के ललितपुर जिले की बात करें तो सूचना के आधार पर यहां पुलिस की टीम छापा मारने पहुंची थी.
पुलिस को बताया गया था कि ललितपुर जिले में कोतवाली अंतर्गत घटवार ग्राम में कुछ लोग अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे हैं.
ललितपुर के गांव में पहुंचकर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शराब माफिया ने जमीन के अंदर शराब छिपा रखी है.
जमीन में शराब छिपी होने की जानकारी पुख्ता होने के बाद पुलिस ने हैंडपंप लगाया और हत्था चलाना शुरू किया.
इस वीडियो में देख सकते हैं कि हैंडपंप का हत्था चलाते ही उससे शराब निकलने लगी. इसके बाद पुलिस ने जमीन में छिपाई गई पूरी शराब निकाली.
पुलिस ने मौके से 220 लीटर कच्ची शराब जब्त की, इस दौरान दो आरोपियों को भी पकड़ा है.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025