बारिश के बीच हरे-भरे पेड़ से कैसे निकलने लगीं चिंगारियां?

11 Apr 2025

रिपोर्ट: सुमित भगत

यह घटना बिहार के नवादा जिले के सदर प्रखंड स्थित सोनसिंहारी गांव की है.

Photos: Screengrab

इलाके में तेज आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली एक ताड़ के पेड़ पर आ गिरी.

(Representational image)

बिजली गिरते ही ताड़ के पेड़ में भीषण आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगा.

Photos: Screengrab

आग की लपटें और तेज आवाज सुनकर गांव में दहशत का माहौल बन गया.

Photos: Screengrab

इस घटना का वीडियो ग्रामीणों ने रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई.

Photos: Screengrab

तेज हवा और बारिश के कारण गांव की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

(Representational image)

ताड़ के पेड़ का ऊपरी हिस्सा जलकर पूरी तरह राख हो गया, जबकि तना बचा रहा.

Photos: Screengrab

लोगों को आशंका थी कि आग आसपास के घरों तक फैल सकती थी. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली यदि बस्ती में गिरती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. फिलहाल, सभी सुरक्षित हैं.

Photos: Screengrab