जब हुरियारों को पीटती हैं हुरियारिन... देखें बृज में लट्ठमार होली की धूम

19 March 2024

Credit: PTI

बृज में होली मनाने का अपना अलग ही अंदाज है, कहीं फूल होली है, कहीं रंग-गुलाल की होली है तो कहीं लट्ठ मारकर होली मनाने की परम्परा है.

Lathmar Holi

Credit: PTI

बरसाना में मनाई जाने वाली लट्ठमार होली अपने इसी अनूठे अंदाज के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. यहाँ होलिका दहन से पाँच दिन पहले ही यह विश्वप्रसिद्ध लट्ठमार होली मनाई जाती है.

Credit: PTI

इस होली में महिलायें, जिन्हें हुरियारिन कहते है अपने लट्ठ से हुरियारों को पीटती है और वो अपने सिर पर ढाल रख कर हुरियारिनों के लट्ठ से खुद का बचाव करते हैं.

Credit: PTI

इस परंपरा की शुरुआत पाँच हजार साल से भी पहले हुई थी, हमारे धर्मग्रंथों में उल्लेख है कि जब भगवान कृष्ण बृज छोड़कर द्वारिका चले गये और उसके बाद फिर से जब उनका बरसाना आना हुआ तो उस समय बृज में होली का समय था.

Credit: PTI

तब कृष्ण के बिछुड़ने से दुखी राधा और उनकी सखियों ने उनके वापस आने पर अपने गुस्से का इजहार किया. वो सभी चाहती थीं कि कृष्ण कभी उनसे दूर ना हों.

Credit: PTI

इसीलिए जब कृष्ण ने उन्हें मनाने की कोशिश की तो राधा और उनकी सखियों ने प्यार भरे अपने गुस्से का इजहार करते हुये कृष्ण के साथ लट्ठ मारकर होली खेली थी.

Credit: DD

तब से लेकर आज तक वही परम्परा चली आ रही है. बरसाना राधारानी का गाँव है और नंदगाँव में नंदबाबा का घर होने की वजह से इसे कृष्ण के गाँव के रूप में भी जाना जाता है.

Credit: PTI

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बरसाना स्थित राधारानी मंदिर और नंदगाँव के नन्दभवन में स्थित मंदिर की सेवा-पूजा का अधिकार गोस्वामी समाज को ही है, इसीलिए गोस्वामी समाज की महिलाओं और पुरुषों के बीच ये विश्वप्रसिद्ध लट्ठमार होली खेली जाती है.

Credit: PTI

बरसाना में होने वाली लट्ठमार होली में यहाँ की हुरियारिनें राधा की सखी के भाव में होती है और नंदगाँव से होली खेलने बरसाना आने वाले हुरियारे कृष्ण के ग्वाल के भाव में यहाँ आते हैं.

Credit: PTI

इस होली में परम्परागत लहंगा-ओढ़नी की पोशाक पहने हुये हरियारिनें अपने हाथों में लट्ठ लिये हुये होती है और हुरियारे बगलबंदी-धोती पहनकर हाथ में ढाल लेकर हुरियारिनों से होली खेलने आते हैं.

Credit: PTI

इस होली में परम्परागत लहंगा-ओढ़नी की पोशाक पहने हुये हरियारिनें अपने हाथों में लट्ठ लिये हुये होती है और हुरियारे बगलबंदी-धोती पहनकर हाथ में ढाल लेकर हुरियारिनों से होली खेलने आते हैं.

Credit: PTI