By Aajtak.in
यूपी निकाय चुनाव 2023 की अधिसूचना जारी होते ही सपा ने गोरखपुर समेत 8 नगर निगमों से मेयर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.
सपा ने गोरखपुर से मेयर पद के लिए भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद को अपना प्रत्याशी चुना है.
गोरखपुर मेयर पद सामान्य होने के बावजूद सपा ने काजल को अपना प्रत्याशी बनाया है.
कयास हैं कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निषाद वोट बैंक और पिछड़ा कार्ड खेलते हुए काजल को मैदान में उतारा है.
7 अगस्त 2021 को काजल निषाद को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.
साल 2012 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर काजल ने गोरखपुर (ग्रामीण) से चुनाव लड़ा था,लेकिन वह हार गईं थीं.
काजल भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है.
कॉमेडी सीरियल लापतागंज में काजल निषाद चमेली का किरदार निभाती नजर आईं थीं.
'शादी बियाह' काजल की पहली भोजपुरी फिल्म है.
काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. FB पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.