NH-5 पर खतरनाक लैंडस्लाइड, चपेट में आया ट्रक, देखें लाइव वीडियो

17 Sep 2024

उत्तराखंड में बारिश से तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है. अब खतरनाक लैंडस्लाइड का एक और वीडियो सामने आया है.

जिला शिमला के अंतर्गत NH-5 पर मतियाना के पास बड़ी लैंडस्लाइड हुई है.

ये घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे हुई. वहां मौजूद लोगों ने लाइव वीडियो बनाया है.

मलबे की चपेट में वहां खड़ा एक ट्रक आ गया. हालांकि, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

इससे करीब डेढ़ घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही.