14 Sep 2024
Credit: ANI/PTI
मॉनसून की विदाई का वक्त आ रहा है लेकिन उससे पहले उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को सराबोर कर रहा है.
Credit: ANI/PTI
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है. वहीं पहाड़ों पर भी बारिश के साथ लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं.
Credit: ANI/PTI
उत्तराखंड के टनकपुर में एनएच-9 पर भारी बारिश और स्वल्ला हिल्स से लगातार मलबा गिरने के कारण इसे बंद कर दिया गया है.
Credit: ANI/PTI
इसके अलावा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़, नंदप्रयाग, सोनाला और बैराज कुंज में अवरुद्ध है.
Credit: ANI/PTI
सकोट-नंदप्रयाग के बीच डायवर्ट किया गया मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है.
Credit: ANI/PTI