कहीं लैंडस्लाइड, कहीं सड़कें बहीं... उत्तराखंड में जगह-जगह बारिश से तबाही

06 August 2025

Photo/Video: ITG

उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. एक तरफ बारिश ने धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल कर दिया है. दूसरी तरफ जगह-जगह सड़कें टूट रही हैं और लैंडस्लाइड हो रही है.

Photo/Video: ITG

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ के पास लैंडस्लाइड के चलते रात से रास्ता बंद है.

Photo/Video: ITG

चमोली में भी जोशीमठ नीति मलारी हाईवे पर लैंडस्लाइड हुई है. यहां 15 मीटर से ज्यादा सड़क बह गई है. एक वाहन भी इसकी चपेट में आया.

Photo/Video: ITG

कोटद्वार में भी देर रात से बारिश हो रही है. थलीसैण में कलगड़ी नाला उफान पर है और NH 121 पाबो से पैठाणी थलीसैण कलगाडी पूल टूट गया है.

Photo/Video: ITG

नाले के उफान के कारण कई बीघा फसल नष्ट हो गई है, लोग जिलाधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

Photo/Video: ITG