पहली बार दादा बने
लालू, पोती को गोद में लेते
ही खिल उठा चेहरा
By Aajtak.in
March 27, 2023
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता जबकि लालू यादव दादा बन गए हैं.
तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने दिल्ली के अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है.
दादा बनने के बाद लालू यादव पहली पोती से मिलने अस्पताल पहुंचे.
पोती को देखकर लालू बेहद खुश
नजर आ रहे थे. उन्होंने बच्ची को
गोद में भी खिलाया.
इस दौरान बिहार की पूर्व सीएम और दादी राबड़ी देवी भी अस्पताल में मौजूद थीं.
तेज प्रताप यादव ने भी ताऊ बनने
पर खुशी जाहिर की थी और
कहा था कि लक्ष्मी आई है.
प्रेग्नेंसी के दौरान राजश्री अपने
दिल्ली स्थित घर पर डॉक्टरों की
निगरानी में रह रही थीं.
साल 2021 के दिसंबर माह में तेजस्वी
ने राजश्री से विवाह रचाया था.
ये भी देखें
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल