किसान की मौत पर फूट-फूटकर रोने लगा जंगली बंदर, भावुक कर देगा Video
रिपोर्ट: अभिषेक वर्मा
10 Sep 2023
इंसान और जानवर की दोस्ती की खबरें आपने कभी ना कभी सुनी ही होगी. पिछले दिनों आरिफ और सारस की दोस्ती की खबरें भी सुर्खियों में थी.
इसी बीच यूपी के लखीमपुर खीरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक इंसान की मौत पर एक बंदर फूट-फूट कर रोया है.
दरअसल, जिस इंसान की मौत हुई, वह इस बंदर को रोटी खिलाता था. पिछले 6 से 7 सालों से बुजुर्ग किसान खेत जाते हुए जंगल के पास इस जंगली बंदर को रोटी खिलाता था.
इसी दौरान बंदर और बुजुर्ग किसान के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम हो गया था. अब जब बुजुर्ग की मौत हुई तो ये बंदर अचानक उसके घर आ गया और रोने लगा. वहां इस बंदर ने जो किया, उसे देख हर कोई हैरान रह गया.
मामला भीरा थाना क्षेत्र के गोन्धिया गांव का है. यहां रहने वाले 65 वर्षीय चंदन वर्मा की मौत हो गई. किसान की मौत के बाद उसके परिजनों और रिश्तेदारों का घर में आना-जाना शुरू हो गया.
इस दौरान जंगल से एक बंदर भी घर में आ गया. पहले लोगों को लगा कि ये बंदर ऐसे ही आया है. खाना दोगे तो चला जाएगा. मगर ये बंदर किसान के शव के पास गया.
बंदर ने शव के चेहरे से कपड़ा हटाया और किसान का चेहरा देखा. इसके बाद बंदर ने अपना सिर जमीन पर रखा और रोना शुरू कर दिया. ये नजारा देख वहां मौजूद लोग सकते में आ गए.
इस दौरान शव के आस-पास परिवार की महिलाएं भी रो रही थी. ये जंगली बंदर उन महिलाओं के पास भी गया और उनके हाथों में हाथ रखकर बैठ गया. इस दौरान बंदर रोता रहा. थोड़ी देर बाद बंदर वापस जंगल चला गया.
हैरत इस बात पर भी जताई जा रही है कि बंदर को आखिर कैसे पता चला कि उस शख्स की मौत हो गई है, जिसने उसे सालों तक रोटियां खिलाई हैं.
फिलहाल बंदर की किसान के शव के पास आकर रोने का ये वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो गया है. लोग इस वीडियो पर हैरानी जता रहे हैं.