कुएं की बगिया से अनोखी शादी
By Aajtak.in
March 17, 2023
बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र के कड़सर बिटौरा गांव के रहने वाले राठौर परिवार ने कराई कुएं की बगिया संग शादी.
दर्जनों कार से निकाली गई थी कुएं की बारात, 200 लोग हुए थे शामिल
आस-पास के गांवों के 1500 लोग हुए थे शादी में शामिल, सरकारी कर्मचारी भी हुए थे सम्मिलित
बगिया में बारात पहुंचने के बाद कुएं का द्वार पूजन किया गया था. घराती बने लोगों ने बारातियों का स्वागत किया.
राठौर परिवार ने इस शादी में लाखों का खर्चा किया है.
कुएं और बगिया की लकड़ी की प्रतिमाएं बनाई गई थीं.
ये भी देखें
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video