देखते ही देखते बह गए घर-गाड़ियां, देखें वायनाड में लैंडस्लाइड से हुई तबाही का मंजर

30 July 2024

केरल के वायनाड में भारी बारिश के बीच लैंडस्लाइड होने से करीब 100 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं.

इस हादसे में 2 बच्चों के साथ 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 16 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भयावह हालात को देखते हुए एयरफोर्स के 2 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु से रवाना किए गए हैं और लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

यह घटना रात करीब 2 बजे की है. बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे 2-3 बार लैंडस्लाइड हुआ.

उस इलाके की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लैंडस्लाइड से कितने बड़े पैमाने पर तबाही हुई है

अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कुल कितने लोग फंसे हुए हैं. हालात को देखते हुए मौके पर रेस्क्यू टीमें पहुंचीं हैं और राहत-बचाव कार्य चला रही हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं.

वैथिरी, कलपट्टा, मैप्पडी और मनाथावडी अस्पताल सहित सभी अस्पताल तैयार हैं. वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमें तैनात की जाएगी.