इन दो राज्यों में बारिश से बुरा हाल, उखड़े पेड़... सड़कों पर पानी-पानी, दो लोग लापता

21 May 2024

Credit: PTI

मॉनसून इस बार 31 मई के आसपास केरल की सीमा से टकरा सकता है. हालांकि, केरल और तमिलनाडु में प्री मॉनसून बारिश ने ही लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं.

Credit: TENOR GIF

केरल और तमिलनाडु के कई इलाकों में 20 मई को जमकर बारिश हुई और ये अगले कुछ दिन तक ऐसे ही होने वाली है. भारी बारिश के बीच केरल और तमिलनाडु में 1-1 शख्स लापता हो गए हैं.

Credit: PTI

मौसम विभाग ने यहां के कई इलाकों के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

Credit: PTI

केरल और तमिलनाडु में 20 मई को हुई बारिश की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.

Credit: PTI

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई, लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया.

Credit: PTI

यहां सड़कों पर भी जलजमाव है, जिससे लोगों को आवाजाही में समस्या हो रही है. वहीं, केरल में गांवों और कस्बों के निचले इलाकों में जलभराव और पेड़ों के उखड़ने की व्यापक घटनाएं सामने आई हैं.

Credit: PTI

तिरुवनंतपुरम में बारिश के बाद पानी से भरी सड़कें.

Credit: PTI

कोच्चि में बारिश के बीच पैदल सड़क पार करते हुए यात्री.

Credit: PTI

कोझिकोड में बारिश के दौरान यात्री.

Credit: PTI

तिरुवनंतपुरम में बारिश के बीच श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के सामने खड़ा सुरक्षाकर्मी.

Credit: PTI

तेनकासी जिले के ओल्ड कोर्टालम झरने में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़.

Credit: PTI