23 Feb 2023 By: Shibimol

करोड़ों की रॉल्स रॉयस को बना दी टैक्सी! 25 हजार रुपये है किराया 

Heading 3

Rolls Royce Phantom

डॉ बॉबी चेम्मनूर केरल स्थित चेम्मनूर जूलर्स ग्रुप के चेयरमैन हैं. बॉबी के चेम्मनूर समूह के भारत और विदेश में कई शाखाएं हैं. 

बॉबी ने अपनी रॉल्स रॉयस फैंटम को एक टूरिस्ट टैक्सी में तब्दील कर दिया और इसे गोल्डन रंग से पेंट भी करवा दिया है.

बॉबी ने कहा कि जब वे अपनी रॉल्स रॉयस से चलते थे तो लोग उन्हें ललचाई नजरों से देखते थे, इसलिए उन्होंने इसे टैक्सी में तब्दील करवाने का फैसला कर लिया.

बॉबी इस सेवा के लिए 25 हजार रुपये प्रतिदिन की फीस लेते हैं. रॉल्स रॉयस फैंटम जैसी दुर्लभ गाड़ी की सवारी के लिए यह फीस कोई बहुत ज्यादा नहीं लगती. 

बॉबी मलयाली लोगों के बीच 'बोच' के नाम से मशहूर हैं जो उनके नाम का शॉर्ट फॉर्म है. सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और चैरिटी संबंधित चीजें भी करते रहते हैं. 

बॉबी उस वक्त भी खबरों में आ गए थे, जब उन्होंने महान फुटबॉलर मैराडोना को एक उद्घाटन कार्यक्रम के लिए भारत लाए थे.