12 Sep 2024
पहाड़ों में कल रात से लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण हालात अस्त-व्यस्त हो गए हैं.
बारिश का सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ रहा है.
लगातार हो रही बारिश के कारण हजारों की संख्या में प्रशासन ने यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका है.
यात्री मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर धाम में लगातार बारिश जारी है.
केदारनाथ धाम सहित पूरे रुद्रप्रयाग जनपद में बारिश हो रही है. आज सुबह सोनप्रयाग और गौरीकुंड से एक भी यात्री को केदारनाथ धाम नहीं भेजा गया है.
बारिश के कारण केदारनाथ के तापमान में भी भारी गिरावट आई है. धाम का तापमान 7 डिग्री तक पहुंच चुका है.