बारिश की वजह से केदारनाथ घाटी में बर्फ का पहाड़ खिसकने की घटना सामने आई है.
यह घटना केदारनाथ मंदिर के ठीक ऊपर पड़ाही पर हुई, लेकिन इसमें मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
गनीमत है कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में 1 अक्टूबर की सुबह हिमस्खलन हुआ, लेकिन इससे किसी को कई नुकसान नहीं हुआ है.
पहाड़ खिसकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे बर्फ का पहाड़ धीरे-धीरे ढह रहा है.
केदारनाथ हाई-वे पर फाटा के निकट पहाड़ी से जोरदार भूस्खलन की वजह से भी कई टन मलबा और बोल्डर पहाड़ी से हाइवे पर आ गिरा.
लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से चारधाम यात्रा के साथ-साथ यात्रियों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है.