किसी राजमहल से कम
नहीं है तेलंगाना का नया सचिवालय, हो जाएंगे हैरान
By Aajtak.in
तेलंगाना सरकार ने नया
सचिवालय बनवाया है जिसका
शुभारंभ 30 अप्रैल को होगा.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव
इस नए भवन का उद्घाटन करेंगे.
30 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर
20 मिनट पर नए सचिवालय
में जाएंगे के चंद्रशेखर राव.
यह सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल,
विजिटर्स लाउंज, डाइनिंग हॉल
और सभी सुविधाओं से लैस है.
नए सचिवालय में चारमीनार और
गोलकुंडा के साथ नई वास्तुकला
की झलक देखने को मिलेगी.
सचिवालय परिसर में 560 कारें और 700 दोपहिया वाहन को पार्क करने की सुविधा.
2014 में तेलंगाना के सीएम का पदभार संभालने के बाद पहली बार नए
सचिवालय से काम करेंगे KCR.
नए सचिवालय का नाम डॉ.बी.आर.
आंबेडकर के नाम पर रखा गया है.
ये भी देखें
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम