18 Aug 2025
Photo/Video: ITG
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफत जारी है. कठुआ के घाटी इलाके में बादल फटने से तबाही मची है.
Photo/Video: ITG
इस आफत के बाद कठुआ से भयावह तस्वीर सामने आई है. कीचड़ में फंसी हुई महिला का वीडियो सामने आया है.
Photo/Video: ITG
जिसे स्थानीय लोगों और सेना ने मिल कर रेस्क्यू किया.
Photo/Video: PTI
बता दें कि भीषण तबाही की चपेट में आने से कई घर मलबे में दबे गए हैं.
Photo/Video: PTI
इसमें अबतक 7 लोगों की मौत हो गई है और घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Photo/Video: ITG