ठंड शुरू होने का साथ कश्मीर में मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं, कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा देखने को मिल रहा है.
आज सुबह जब लोग उठे तो पूरा कश्मीर कोहरे की चादर से ढका नजर आया.
कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. श्रीनगर में विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम दर्ज की गई.
सुबह-सुबह सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर चल रहे हैं. विजिबिलिटी कम होने के कारण गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ी है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक रहने का अनुमान है.
अनुमान है कि, कश्मीर में अगले 2 दिन तापमान माइनस में रहने वाला है.