12 Dec 2024
कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला तो कुछ दिन पहले ही शुरू हो चुका है, लेकिन आज (12 दिसंबर) यहां मैदानी इलाकों में भी बर्फबारी की शुरुआत हुई है.
ज़ोजिला पास पर जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे श्रीनगर-लेह हाईवे बंद कर दिया गया है.
बर्फबारी की वजह से पहाड़ी सड़कें बेहद फिसलन वाली हो गई हैं.
सोनमर्ग में कारों और ट्रकों के नियंत्रण से बाहर होने से कई दुर्घटनाओं की सूचना मिली है.
अधिकारियों ने मोटर चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
बर्फ से निपटने के लिए स्नो चेन या ऐसे वाहनों का उपयोग करें जिनमें 4/4 तंत्र हों.