29 April 2024
WhatsApp Video 2024-04-29 at 112551 AM
WhatsApp Video 2024-04-29 at 112551 AM
जहां एक ओर पूरा उत्तर भारत गर्मी से बेहाल है, वहीं कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है.
कश्मीर के मैदानी इलाकों में भयंकर बारिश हो रही और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ये बारिश और बर्फबारी लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के चलते है.
ssstwittercom_1714370094809
ssstwittercom_1714370094809
पश्चिमी हिमालय आमतौर पर नवंबर से मार्च तक लगातार पश्चिमी विक्षोभों से प्रभावित होता है. अप्रैल में इन मौसम प्रणालियों की असामान्य निरंतरता देखी गई है.
ssstwittercom_1714369763257
ssstwittercom_1714369763257
इनकी चरम तीव्रता आमतौर पर दिसंबर और जनवरी के दौरान होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इस बार फरवरी और मार्च में अच्छी बर्फबारी हुई और अब भी अप्रैल में भी ये सिलसिला जारी है.
WhatsApp Video 2024-04-29 at 112208 AM
WhatsApp Video 2024-04-29 at 112208 AM
मई के पहले सप्ताह में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
in240429_00az
in240429_00az
अप्रैल में पश्चिमी विक्षोभ गतिविधि का यह अप्रत्याशित विस्तार मौसम के पैटर्न की लगातार बदलती प्रकृति के कारण है.
in240429_0068
in240429_0068
इन विक्षोभों की निरंतर उपस्थिति पश्चिमी हिमालय के लोगों के लिए वरदान के रूप में देखा जा रहा है.
WhatsApp Video 2024-04-29 at 112551 AM
WhatsApp Video 2024-04-29 at 112551 AM
विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो जल संसाधनों के लिए बर्फ के पिघलने पर निर्भर हैं.
ssstwittercom_1714370094809
ssstwittercom_1714370094809