मुंह में दबाकर नवजात को उठा ले गया कुत्ता, नोंच कर मार डाला
By Aajtak.in
03 April 2023
कर्नाटक के शिवमोगा से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है.
दरअसल, यहां मैकगैन जिला अस्पताल के मैटरनिटी वॉर्ड में एक कुत्ता अचानक घुस गया.
फिर वहां से नवजात को नोंचता हुआ बाहर ले गया. हैरानी की बात ये थी कि जब ये सब हुआ तो अस्पताल में किसी ने भी कुत्ते पर ध्यान नहीं दिया.
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही कुत्ता अस्पताल से बाहर निकला तो गेट के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे देख लिया.
उसके मुंह में नवजात था. सिक्योरिटी गार्ड्स बिना मौका गंवाए कुत्ते के पीछे गए.
उन्होंने कुत्ते के मुंह से नवजात को छुड़वाया. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
ये भी देखें
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम