6 Oct 2024
By Aajtak.in
कानपुर के रहने वाले राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि ने बुजुर्गों को फिर से जवान बनाने का दावा किया, जिसमें उन्होंने एक खास इजरायली मशीन का इस्तेमाल करने की बात कही.
आरोपियों ने कहा कि इजरायल से मंगाई गई मशीन बुजुर्गों के शरीर की कोशिकाओं (cells) को पुनर्जीवित कर उनकी उम्र 65 से 25 साल तक कम कर सकती है.
पुलिस द्वारा सील की गई इस कथित इजरायली मशीन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बैठने के लिए कई सीट लगी हैं.
इस मशीन से लोगों को डेमो दिया जाता था. कपल ने कहा था कि ये मशीन 25 करोड़ की है.
सैकड़ों बुजुर्गों को इस मशीन को दिखाकर उन्हें यकीन दिलाया गया कि पांच सेशन के बाद उनकी जवानी लौट आएगी.
आरोपियों ने लोगों को बताया था कि इस मशीन की कीमत 25 करोड़ रुपये है, जबकि लोगों का कहना है कि यह मशीन केवल 3 लाख रुपये में कानपुर के कबाड़ी बाजार में तैयार की गई थी.
आरोपियों ने दावा किया कि इस मशीन में बैठने से शरीर में ऊर्जा और नई कोशिकाएं उत्पन्न होंगी, जिससे उम्र घटने लगेगी.
कानपुर पुलिस ने कपल के जिम के साथ ही इस मशीन को सील कर दिया है. इस दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं.
इस मशीन को अद्वितीय बताकर कई लोगों को इसके थेरेपी सेशन के लिए लाखों रुपये वसूल किए गए.