पहाड़ों पर बहते झरने और मॉनसून का सुहावना मौसम,रेलवे ने शेयर किया शानदार वीडियो

02 June 2024

Credit: Indian Railways

कहीं भी जाने के लिए हमारे पास, प्लेन, ट्रेन, बस या कार जैसे कई ऑप्शन होते हैं लेकिन कुछ सफर ऐसे होते हैं, जो मंजिल से ज्यादा खूबसूरत होते हैं.

Credit: Indian Railways

अगर ऐसा सफर इंजॉय करना हो तो सबसे अच्छा विकल्प रेलवे होता है. पटरी पर सरपट दौड़ती ट्रेन कई रास्तों से होकर गुजरती हैं. 

Credit: Indian Railways

इसमें घने पेड़ हों या पानी के ऊपर से गुजरना या फिर पहाड़ों के बीच से लंबी सुरंगें, जो सफर को शानदार बना देती है.

Credit: Indian Railways

रेलवे ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपको भी इन रास्तों से होकर गुजरने का दिल करने लगेगा.

Credit: Indian Railways

इस वीडियो में गोवा के दूधसागर झरने का मनमोहक नजारा है, मॉनसून में और भी खूबसूरत लग रहा है.

Credit: Indian Railways