5th December 2022
By: Aajtak.in
जोशीमठ में कुदरत का कहर! जमीन फटी, घरों में पड़ी दरारें! PHOTOS
उत्तराखंड के जोशीमठ में धरती फटकर जगह-जगह से पानी निकलने लगा है.
वहीं, जमीन धंसने से कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिसके बाद इन्हें खाली करा लिया गया.
लोगों का कहना है कि सोमवार रात अचानक कॉलोनी में बने घरों में दरारें आ गईं और बाद में यहां से पानी निकलने लगा.
घटना से पूरा जोशीमठ सहमा हुआ है. बता दें कि जोशीमठ के मारवाड़ी में पिछले कई महीनों से भूस्खलन की घटनाएं हो रही थीं.
जोशीमठ में आई इस आपदा के बाद यहां स्थित एशिया की सबसे लंबी रोपवे को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.
लोग बहुत डरे हुए हैं. हर कोई इसे बड़ा खतरा मान रहा है और जोशीमठ को बचाने के लिए सरकार से गुजारिश कर रहा है.
सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल के मुताबिक, जल्दी ही अगर संज्ञान नहीं लिया गया, तो एक बड़ी आपदा हो सकती है. दो घर तो एक दूसरे पर यूं झुक गए हैं.
जोशीमठ का यह इलाका समुद्र तल से करीब छह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है और सिस्मिक जोन 5 में आता है.
ये भी देखें
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video
दिल्ली-जयपुर समेत इन राज्यों में होगी बारिश, देखें आज का मौसम