'राम से ज्यादा कर्मठ  थे रावण': मांझी

By: aajtak.in

 रामायण काल्पनिक: मांझी 

रामायण को लेकर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दिया विवादित बयान.

मांझी ने रामायण को बताया काल्पनिक,  कहा- राम से ज्यादा कर्मठ थे रावण

मांझी ने कहा, राम-रावण से बेहतर  गरीब की बात करे बीजेपी.

RJD विरोधी में उतरी, प्रवक्ता ने कहा,   राम पर सवाल उठाना ठीक नहीं.

बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर  भी दे चुके हैं विवादित बयान

चंद्रशेखर ने कहा था, रामचरितमानस को मनुस्मृति की तरह जलाया जाना चाहिए.

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को बताया था बकवास.

मौर्य ने कहा था, लोग रामचरितमानस  को नहीं पढ़ते हैं, सब बकवास है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मांग की थी कि सरकार को  रामचरितमानस पर बैन लगा देना चाहिए.