पत्नी उषा और बच्चों- इवान, विवेक, मीराबेल के साथ इंडिया में जेडी वेंस

21 April 2025

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को अपने पहले आधिकारिक भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं, उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीन बच्चे- एवान, विवेक और मिराबेल भी मौजूद हैं.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, इनकी पत्नी ऊषा और 3 बच्चे 4 दिन की भारत यात्रा पर हैं.

जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की पहली सेकंड लेडी हैं और वेंस के पद संभालने के बाद से वह लगातार चर्चा में हैं.

उषा अमेरिका के सैन डिएगो में पैदा हुई हैं. वेंस भारतीय अप्रवासी माता-पिता की बेटी हैं. उनके पिता IIT मद्रास के एलुमनाई हैं और उनकी मां एक मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं.

उषा और जेडी वेंस की ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की है. अब उनके तीन बच्चे हैं.

उषा चिलुकुरी और जेडी वेंस के दो बेटे हैं, जिनके नाम इवान और विवेक हैं और एक बेटी है, जिसका नाम मिराबेल है. 

उषा के माता-पिता मूल रूप से आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले ताल्लुक रखते हैं जो बाद में कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में बस गए थे. 

यहीं पर उषा ने माउंट कार्मेल हाई स्कूल से पढ़ाई की और बाद में येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हासिल की.

जेडी वेंस और उषा चिलुकुरी दोनों का बैकग्राउंड बिल्कुल अलग है. जेडी वेंस आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं और उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. 

इसके उलट भारतीय प्रवासियों की बेटी उषा चिलुकुरी कैलिफ़ोर्निया में एक ऐसे घर में पली, जहां शुरुआत से ही एकेडमिक्स पर जोर था और उनके पेरेंट्स अपने-अपने क्षेत्र के विद्वान थे.