नदी में उतरे नेताजी, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप
By Aajtak.in
6 May 2023
झारखंड में जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी शनिवार को पुल निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
इसी क्रम में वो नारायणपुर के अर्जुनडीह गांव पहुंचे.
यहां लोगों ने उनसे कहा कि नदी पर पुल नहीं होने से काफी परेशानी होती है.
ग्रामीणों के कहने पर विधायक पुल निर्माण का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े.
इसी दरमियान वो नदी में उतरे और फिसलकर पानी में ही गिर गए. इससे हड़कंप मच गया.
विधायक के पानी में गिरते ही समर्थकों ने उन्हें उठाया और डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे.
यहां पता चला कि उनका हाथ टूट गया है. इस पर डॉक्टर ने प्लास्टर चढ़ाया.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos
दिल्ली-जयपुर समेत इन राज्यों में होगी बारिश, देखें आज का मौसम