PTI11 21 2023 000161A

कश्मीर में ठंड का सितम, श्रीनगर में माइनस 3 डिग्री पहुंचा पारा

AT SVG latest 1

10 Dec, 2023

PTI12 09 2023 000014A

दिसंबर की शुरुआत से ही धीरे-धीरे देशभर में ठंड का सितम बढ़ने लगा है.

PTI12 01 2023 000029B

जम्मू-कश्मीर के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. 

PTI11 30 2023 000012B

कश्मीर में बीती रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही है.

श्रीनगर में तापमान शून्य से 3 डिग्री नीचे पहुंच गया है.

इस दौरान राज्य में भीषण शीतलहर की स्थिति भी देखी गई.

मौसम विभाग ने फिलहाल जम्मू-कश्मीर में मुख्य रूप से शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है.

वहीं, 15 दिसंबर के बाद कश्मीर के अलग-अलग ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है.