1 Oct 2024
जम्मू-कश्मीर में आज (1 अक्टूबर) विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 40 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.
इस फेज में 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे, जिसमें जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 विधानसभा सीटें शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू होते ही लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. वीडियो सांबा के एक मतदान केंद्र से है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले दो चरण का मतदान हो चुका है. पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38% मतदान हुआ था तो दूसरे चरण में 26 सितंबर को 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था.
अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
जम्मू-कश्मीर में वोटिंग शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान की अपील की है. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा,'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है.
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली भी दिखाई.
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं इसलिए जो लोग कहते थे कि चुनाव नहीं हुए, अब उन्हें मैदान में आकर वोट करना चाहिए...वोट का उपयोग सभी को करना चाहिए.
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं इसलिए जो लोग कहते थे कि चुनाव नहीं हुए, अब उन्हें मैदान में आकर वोट करना चाहिए...वोट का उपयोग सभी को करना चाहिए.