कम कीमत में कश्मीर घूमने का मौका, IRCTC लाया पैकेज
By Aajtak.in
03 May,2023
आईआरसीटीसी कश्मीर घूमने के लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है. जिसके जरिए आप बेहद ही कम बजट में कश्मीर घूम सकते हैं.
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Jewels of Kashmir Ex Chandigarh है. इस पैकेज के अंतर्गत आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिल रहा है.
जिसमें 5 रात और 6 दिन तक कश्मीर की सैर करवाई जाएगी. इस टूर में सैलानी गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग जैसी जगहों पर घूमेंगे.
इस यात्रा की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी. चंडीगढ़ से आपको फ्लाइट के जरिए श्रीनगर ले जाया जाएगा.
इस पैकेज के तहत श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम घुमाया जाएगा.
किराए की बात करें तो एक व्यक्ति के लिए 34670 रुपये खर्च करने होंगे और दो व्यक्ति के लिए आपको 29970 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.
तीन लोगों के लिए इस पैकेज का लाभ लेने पर 28,610 रुपये प्रति व्यक्ति किराया आएगा. बच्चे के साथ बेड लेने पर आपको 20190 रुपये किराया देना होगा.
तीन लोगों के लिए इस पैकेज का लाभ लेने पर 28,610 रुपये प्रति व्यक्ति किराया आएगा. बच्चे के साथ बेड लेने पर आपको 20190 रुपये किराया देना होगा.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, जानिए अपने शहर का मौसम
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025