5 April, 2022

ईरानी महिलाओं ने क्यों उतार फेंके हिजाब? 

ईरान की महिलाएं हिजाब पहनने के सख्त होते नियमों के खिलाफ सड़कों पर उतर आई हैं. 

Video credit: Masih Alinejad Twitter

बहुत सारी महिलाओं ने पब्लिक प्लेस पर हिजाब उतारकर प्रदर्शन किया और वीडियो भी पोस्ट किए. 

Video credit: Masih Alinejad Twitter

सरकार की ओर से जबरन थोपे गए ड्रेस कोड के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन की अपील की थी.

Video credit: Masih Alinejad Twitter

वहीं, सरकार की ओर से 'हिजाब रैली' के ऐलान के बाद सामाजिक संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया था. 

Pic credit: Masih Alinejad Twitter

दर्जनों महिलाओं ने #NohijabDay हैशटैग के साथ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए, जिनमें वे बिना सिर ढके नजर आईं. 

Pic credit: Masih Alinejad Twitter

एक महिला ने हिजाब पहने बिना तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'आजादी की अच्छी वाली फीलिंग.'

Pic credit: Masih Alinejad Twitter

 एक महिला बिना हिजाब सार्वजनिक स्थल पर डांस करते दिखी.

Video credit: Masih Alinejad Twitter

एक शख्स ने इस मुहिम के समर्थन में अपनी पत्नी का हिजाब उतारकर उसे सार्वजनिक तौर पर लहराया. 

Video credit: Masih Alinejad Twitter

ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी हिजाब के कानून के खिलाफ महिलाओं के इस प्रदर्शन से खासे नाखुश हैं. 

Pic credit: Reuters

राष्ट्रपति ने तो इस प्रदर्शन को 'इस्लामिक सोसाइटी में नैतिक पतन का संगठित प्रमोशन' करार दे दिया

Pic credit: Getty images

माना जा रहा है कि रईसी की सत्ता में आने के बाद से ईरान में और ज्यादा सामाजिक प्रतिबंध थोपे गए हैं.

Pic credit: Getty images
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More