ईरान की महिलाएं हिजाब पहनने के सख्त होते नियमों के खिलाफ सड़कों पर उतर आई हैं.
Video credit: Masih Alinejad Twitterबहुत सारी महिलाओं ने पब्लिक प्लेस पर हिजाब उतारकर प्रदर्शन किया और वीडियो भी पोस्ट किए.
सरकार की ओर से जबरन थोपे गए ड्रेस कोड के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन की अपील की थी.
वहीं, सरकार की ओर से 'हिजाब रैली' के ऐलान के बाद सामाजिक संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया था.
दर्जनों महिलाओं ने #NohijabDay हैशटैग के साथ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए, जिनमें वे बिना सिर ढके नजर आईं.
एक महिला ने हिजाब पहने बिना तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'आजादी की अच्छी वाली फीलिंग.'
एक महिला बिना हिजाब सार्वजनिक स्थल पर डांस करते दिखी.
एक शख्स ने इस मुहिम के समर्थन में अपनी पत्नी का हिजाब उतारकर उसे सार्वजनिक तौर पर लहराया.
ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी हिजाब के कानून के खिलाफ महिलाओं के इस प्रदर्शन से खासे नाखुश हैं.
राष्ट्रपति ने तो इस प्रदर्शन को 'इस्लामिक सोसाइटी में नैतिक पतन का संगठित प्रमोशन' करार दे दिया
माना जा रहा है कि रईसी की सत्ता में आने के बाद से ईरान में और ज्यादा सामाजिक प्रतिबंध थोपे गए हैं.